भूकंप की त्रासदी से पीड़ित लोगों की मदद के लिए कोरबा इतवारी बाजार संगठन आया सामने लोगो से करेंगे स्वंयदान की अपील
तुर्की,रसिया में भूकंप त्रासदी की मार से पीड़ितों की सहायता के लिए कोरबा इतवारी बाज़ार संगठन के सदस्य आये सामने लोगों से की मदद के लिए अपील।
कोरबा/ वन्दे छत्तीसगढ़.इन – कोरबा प्रेस क्लब में इतवारी बाजार व्यापारिक संगठन के अध्यक्ष अनीश मेमन ने पत्रकार वार्ता लेते हुए कहा कि तुर्की,सीरिया में आए त्रासदी से जिन लोगों को नुकसान हुआ उनकी मदद के लिए इतवारी बाजार व्यापारिक संगठन द्वारा कोरबा जिले से सहायता राशि एकत्र कर भूकंप की चपेट में आये लोगो तक तुर्की, सीरिया में राहत के लिए राशि जमा कर पहुँचाया जाएगा, जिसकी शुरुआत दिनांक 17 फरवरी को सीतामढ़ी चौक से निहारिका होते हुए कोसा बाड़ी चौक तक सभी व्यापारियों एवं नागरिकों से सहायता राशि की मांग करेंगें एवं इस राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष के माध्यम से तुर्की,सीरिया सरकार तक भेजा जाएगा जिससे वहां के लोगों पर आए संकट को दूर करने में कुछ आर्थिक सहायता मिल सके । बता दें कि विगत दिनों तुर्की में आए भूकंप से हजारों लोगों ने अपनी जान गवाई ,वही हजारों लोग इस त्रासदी की चपेट में आने से बेघर हो गए है जिससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । इसको ध्यान में रखते हुए संगठन के अध्यक्ष अनीश मेमन ने सहायता करने का बीड़ा उठाते हुए सहायता कोष में ₹21000 देकर इस सहायता राशि अभियान का शुभारंभ किया, साथ ही जिले के नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की है कि वे अपनी इच्छा अनुसार सहयोग राशि प्रदान कर इस त्रासदी के चपेट में आए लोगों की सहायता करने में योगदान दें । उन्होंने इस दौरान इतवारी बाजार के अव्यवस्थाओं को ठीक करने की भी बात कही और कहा कि संगठन के बनने के बाद अब धीरे-धीरे इतवारी बाजार में जो भी आव्यवस्थाएं फ़ैली हैं उसको व्यवस्थित किया जा रहा है । उन्होंने शहर के ट्रैफिक व्यवस्था पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के दिशा में भी कार्य करेंगे जिसके लिए पुलिस व प्रशासन की भी मदद लिये जाएंगे । पत्रकार वार्ता के दौरान ऑटो संघ के पूर्व अध्यक्ष आजम खान एवं संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
