Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़जुर्म

सुने मकान में घूसकर छड़ (सरिया) चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

सुने मकान में घूसकर छड़ (सरिया) चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार।

आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जे से संपूर्ण मशरूका बरामद।

आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।
कोरबा/वन्दे छत्तीसगढ़.इन – दिनांक 13.02.2023 को प्रार्थी देवेन्द्र कुमार राठौर पिता स्व. लक्ष्मीप्रसाद राठौर उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम हरदीबाजार थाना हरदीबाजार जिला कोरबा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि भांठापारा हरदीबाजार स्थित अपने घर में मकान बनाने के लिए सरिया 12 एम.एम. का 05 बंडल, 08 एम.एम. एक बंडल कीमत करीबन 32,000 रूपये को रखे थे जिसे अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर ले गये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 31/2023 धारा 457, 380 भादवि. कायम कर पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त करने पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण के माल मशरूका को बरामद करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु थाना हरदीबाजार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों का पता तलाश में जुट गये। प्रकरण की विवेचना के दौरान आज दिनांक 14.02.2023 को मुखबीर से पता चला कि तीन संदिग्ध आरोपी ग्राम भांठापारा हरदीबाजार में छड़ (सरिया) भेजने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी रवाना होकर घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी विजेन्द्र कुमार गोंड़, अजय कुमार मरकाम, लोरिक कुमार मरकाम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना को चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों से चोरी गये संपूर्ण मशरूका को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।