Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़सियासत

जनपद उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने फर्जी हस्ताक्षर का लिया गया सहारा

देर रात तक चले जांच से स्प्ष्ट हो गया है कि जनपद पंचायत कोरबा की उपाध्यक्ष कौशल्या बाई के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव में फर्जी हस्ताक्षर का सहारा लिया गया है। मोनिका भगत पति अरविंद भगत वर्तमान में जनपद पंचायत कोरबा के क्षेत्र क्रमांक 20 गोडमा से जनपद सदस्य है। जिन्होंने कोरबा जनपद अध्यक्ष हरेश कंवर, जनपद सदस्य नंदकुमार कंवर, संतोष लकड़ा, नरेंद्र पटेल, जनपद सदस्य सावित्री गांगुली के पुत्र आशीष गांगुली, रविशंकर राठिया, किशन कोसले द्वारा षड्यंत्र कर फर्जी हस्ताक्षर का सहारा लेते हुए कौशल्या बाई के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का आरोप लगाया है.
मोनिका भगत के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें मामले की जानकारी तब हुई जब कलेक्टर की ओर से एक पत्र दिया गया। उन्होंने इस मामले में यह भी जानकारी प्रदान की हैं कि पूर्व में कोरबा जनपद अध्यक्ष हरेश कंवर के विरुद्ध जब अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा था तब उन्होंने उस पत्र पर हस्ताक्षर किया था। लेकिन अभी लाए गए कौशल्या बाई के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर उन्होंने दस्तखत नहीं किए हैं.
जिसके विरुद्ध उन्होंने रामपुर चौकी में लिखित शिकायत की है और मामले की जांच जारी है। साथ ही मोनिका भगत ने कुछ लोगो पर पैसों का प्रलोभन देने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया हैं.