एक के बाद एक लाश मिलने से जिले में फैली सनसनी
नहर में बहती युवक की लाश को देखा ग्रामीणों ने – पुलिस को दी सूचना।
एक के बाद एक लाश मिलने से जिले में फैली सनसनी,
पसान में नाला किनारे रेत पर मिली महिला की लाश की अब तक नहीं हो सकी शिनाख्त।
कोरबा/ वन्दे छत्तीसगढ़.इन – कोरबा जिले में लाश मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है पिछले 3 दिनों से किसी ना किसी क्षेत्र में महिला या पुरुष की संदिग्ध हालत में लाश मिल रही है। ज्यादातर मामले हत्या के ही प्रतीत हो रहे हैं। एक ओर पुराने मामले सुलझ भी नहीं पाए हैं कि फिर से नहर में एक युवक की बहती हुई लाश मिली है, जिससे पुलिस की परेशानी फिर बढ़ गई है। नया मामला उरगा थाना क्षेत्र की है, जहां खेरभावना के समीप नहर में बहती हुई लाश मिली है।
मृत युवक की उम्र लगभग 25 से 30 साल बताई जा रही है। युवक कहां का रहने वाला है और उसकी लाश कहां से बहकर आ रही थी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्यवाही कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृत युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है। जिले में पिछले दिनों से अलग-अलग क्षेत्रों में कई लाश मिलने की घटनाएं सामने आई हैं। अब पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुलिसि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई हैं।