Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

कलेक्टर संजीव झा की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व संघ की बैठक 09 फरवरी को


कोरबा/ वन्दे छत्तीसगढ़.इन – कलेक्टर संजीव झा की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व संघ की बैठक 09 फरवरी 2023 को दोपहर 02ः00 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की गई है।
बैठक में जिला पुरातत्व संघ संग्रहालय कोरबा को मय स्टाफ सहित संस्कृति एवं पुरातत्व संग्रहालय विभाग रायपुर को सौंपने के लिए पूर्व बैठकों पर प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा, संग्रहालय भवन के उन्नयन कार्य एवं संग्रहालय को आकर्षक बनाने पर चर्चा, संग्रहालय में संगोष्ठियों के आयोजन के लिए आॅडिटोरियम निर्माण एवं अतिरिक्त कक्ष में संगीत डान्स, पेंटिंग गतिविधि के लिए उपयोग पर चर्चा, मार्गदर्शक के वेतन विसंगति दूर करने एवं नियमितिकरण करने पर चर्चा, संग्रहालय के आर्ट गैलरी पर बाहरी कला संघो एवं कलाकारो को प्रदर्शनी लगवाने की अनुमति देने पर चर्चा एवं अध्यक्ष संस्कृति एवं जिला पुरातत्व संघ कोरबा के निर्देशानुसार अन्य बिंदु पर चर्चा की जाएगी।