Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

बी. रामचंद्र राव ने परियोजना प्रमुख के रूप में एनटीपीसी कोरबा का संभाला कार्यभार


कोरबा/ वंदे छत्तीसगढ़.इन – बी. रामचंद्र राव, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी कोरबा ने 01 फरवरी से परियोजना प्रमुख के रूप में कोरबा सुपर थर्मल पावर स्टेशन का कार्यभार संभाला है। वह 1984 में एनटीपीसी में शामिल हुए और उनके पास एनटीपीसी में 38 से अधिक वर्षों का अनुभव है। रामचंद्र राव ने पहले एनटीपीसी की अन्य इकाइयों और कार्यालयों जैसे रामागुंडम, बालको-सीपीपी, पश्चिमी क्षेत्र-I मुख्यालय (मुंबई) और कुडगी में अपनी सेवाएँ दी हैं।
अपने क्षेत्र के अनुभवी पेशेवर बी.आर. राव ने तकनीकी शिक्षा बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अपना लाइसेंस प्राप्त किया जिसके बाद उन्होंने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एएमआईई प्राप्त किया। उनके पास फाइनेंस में पीजीडी भी है।
उनके पास कमीशनिंग, संचालन, परिचालन सेवा, इंजीनियरिंग, विद्युत निर्माण, परियोजना समन्वय, परियोजना निर्माण आदि के क्षेत्रों में समृद्ध और विविध अनुभव है। समस्त अधिकारीयो कर्मचारीयो ने उन्हें बधाई देते हुए उनका स्वागत किया हैं।