Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

रविशंकर शुक्ल नगर में भागवत कथा सप्ताह का आयोजन 5 फरवरी से

         कोरबा/वन्दे छत्तीसगढ़.इन – श्रीमद् भागवत कथा रसोत्सव सप्ताह का आयोजन चिल्ड्रन पार्क पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में 5 फरवरी से 11 फरवरी के मध्य किया जाना है जिसको लेकर समिति के सदस्यों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. 5 फरवरी की सुबह कथा स्थल से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. दोपहर 3:00 से श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथावाचक श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च द्वारा किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष ने आम जनों से कथा का रसपान करने का निवेदन किया है वह इस कथा के आयोजन में समिति के सदस्य नीरू राय, मंजू गुप्ता,सालिका गोयल, गुड़िया सिंह, आशा पाण्डेय, मीना ठाकुर, शारदा तिवारी, सपना मिश्रा, निव्या विनायक, मीरा बनाफर, आमा प्रसाद, कविता बरूई, शशिकला बघेल, कविता शाह, प्रियंका सिन्हा, रजनी श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, मीनू शर्मा, किरण सिंह, मेघा उपाध्याय, नेहा सिन्हा, अनिता राव, श्वेता दूबे, अंजना सिंह, मीनू पाण्डेय, प्रियंका वर्मा, दिप्ती साहू, भावना स्वर्णकार, दमयंती सिंह, राजश्री पाण्डे, गीता बरपल्ली, सरिता राय, प्रमा नायक, सुचित्रा तिवारी सहित सभी लोगों का विशेष योगदान है