गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए नगर निगम स्टेशनरी शाखा संचालन समन्वयक अरुण मिश्रा हुए सम्मानित

कोरबा :- 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला प्रशासन के अंतर्गत उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा द्वारा प्रशासनिक दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने वाले कर्मियों को सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर नगर निगम कोरबा में कार्यरत अरुण मिश्रा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्य अतिथि श्री वर्मा द्वारा उन्हें शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

