Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

हर्षोल्लास के साथ गरिमामय ढंग से आयोजित हुआ 77वां गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

*जिला स्तरीय समारोह में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने किया ध्वजारोहण*

कोरबा :- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन टंक राम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में कोरबा जिला मुख्यालय के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में हर्षोल्लास के साथ 77वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ। श्री वर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 103 अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित*

जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि श्री वर्मा द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के कुल 103 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित अधिकारियों और कर्मचारियों में कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला पंचायत, नगरीय निकाय, पुलिस विभाग, वनमण्डल कोरबा व कटघोरा, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

नगरीय निकाय से स्टेनरी शाखा संचालन अरुण मिश्रा को विभिन्न शासकीय संस्थानों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में महापौर नगर निगम कोरबा श्रीमती संजू देवी राजपूत, कलेक्टर कुणाल दुदावत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, वनमण्डलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत, सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले, निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, वनमण्डहलाधिकारी कोरबा श्रीमती प्रेमलता यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेन्द्र पटेल, गोपाल मोदी, डॉ राजीव सिंह, जोगेश लांबा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं आम जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।