Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़पाली

एकीकृत बाल विकास परियोजना पाली में हो रहा पोषण पखवाड़ा का आयोजन

कोरबा :- जिले में पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक “पोषण पखवाड़ा 2025” का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनसमुदाय में पोषण व्यवहार में बदलाव लाने हेतु परियोजना पाली के सभी 14 सेक्टरों पाली, सपलवा, लाफा , पोंडी बतरा, सिल्ली , बक्साही, मुंगाडीह माखनपुर, चैतमा, रजकम्मा , इरफ़, डूमरकछार में जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी गजेन्द्र देव सिंह के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं पंचायत स्तर पर विविध आयोजन किए जा रहे हैं।

पोषण पखवावा 2025 में मुख्य रूप से 04 थीम पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जीवन के प्रथम 1000 दिवस के महत्व , पोषण ट्रैकर में उपलब्ध बेनिफिशरी मॉड्यूल का व्यापक प्रचार- प्रसार, सी-सेम मॉड्यूल का प्रबंधन, बच्चों में मोटापे के समस्या को रोकने के लिए स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के संबंध में जागरूकता केन्द्रित है।

शासन द्वारा गतिविधियों का कैलेण्डर भी तैयार किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण भी पढ़ाई भी, पर्यावरण संरक्षण, ईसीसीई गतिविधियां, एनीमिया उन्मूलन संबंधित गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

ग्राम में दीवाल लेखन, रैली, पोषण आहार प्रदर्शनी लगाकर जागरूकता लाई जा रही है। समस्त पर्यवेक्षक नियमित ग्राम में पोषण पखवाड़ा की थीम आधारित गतिविधि केंन्द्रो में करा रहे है , गृह भ्रमण किया जा रहा. गर्भवती माता का वजन, ऊंचाई लेकर पोषण से अवगत कराया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 14 अप्रैल को प्रत्येक ग्राम पंचायत में सुपोषण शपथ लिया गया एवं आम जनमानस को पोषण व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु प्रेरित किया गया। परियोजना अधिकारी अन्वेष दीवान के निर्देशन में समस्त पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ द्वारा पोषण जागरूकता हेतु आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं पंचायत में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रहीं है।

* संजीत सिन्हा *