Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
Uncategorized

34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का समापन समारोह

11 जनवरी से शुरु हुआ 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज 19 जनवरी को समापन हुआ। इस 1 सप्ताह तक चले अभियान में sp के द्वारा हिफाजत अभियान की भी शुरुआत किया गया है जिसका अच्छा रिजल्ट सामने इस सप्ताह भर में देखने को मिला। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या 290 है।इस समापन समारोह sp, कलेक्ट, मुख्यचिकित्साधिकारी,जिलापरिवाहनाधिकारी,प्रेस क्लब के संरक्षक, सचिव उपस्थित रहे। ­