Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

कोरबा नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति को भाजपा ने पार्टी से किया निष्कासित

कोरबा :- बीजेपी ने अनुशासनहीनता के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरबा नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिससे भाजपा के अन्य का कद्दावर नेताओं में खलबली मच गई है।

आपको बता दें कि शनिवार को सभापति का चुनाव हुआ था जिसमें भाजपा पार्टी ने हितानंद अग्रवाल को अधिकृत प्रत्याशी बनाया था। भाजपा से ही नूतन सिंह ठाकुर पार्टी के सभापति के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़े थे और उन्हें 33 वोटो से जीत मिली थी।

मगर पार्टी ने इसे घोर अनुशासनहीनता करार देते हुए सभापति नूतन सिंह ठाकुर को बीजेपी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी की इस बड़ी कार्रवाई से भाजपा नेताओं में खलबली मच गई है।