Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

आचार संहिता हुई अब शून्य घोषित


कोरबा :-  सचिव छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग नवा रायपुर अटल नगर रायपुर ने पत्र क्रमांक/एफ-54-01/तीन (दो)/न.पा./समय-अनूसूची/2025/4197 के द्वारा नगरपालिकाओं के आम एवं उप निर्वाचन 2025 हेतु आदर्श आचरण संहिता प्रभाव शून्य घोषित करने के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को जारी किया है। जिसके अंतर्गत आचार संहिता को शून्य घोषित किया गया हैं।