जिले के ग्रामीण अंचल में इन दिनों बिगड़े हाथियों का मचा हुआ हैं आतंक
* मवेशियों की जा रही जान*
* खेतो में खड़ी फसल को पहुंचा रहे नुकसान*
कोरबा :- जिले के कटघोरा क्षेत्र का अधिकांश भू-भाग वनो से आच्छादित हैं। कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में पसान रेंज के अड़सरा बीट अंतर्गत ग्राम बरबटपारा पहुंचकर उत्पात मचाते हुए पांच मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया। जबकि 3 अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हैं।
जानकारी के अनुसार कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में इन दिनों 48 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस दल में शामिल एक दंतैल हाथी झुंड से अलग हो पसान रेंज के जलके सर्किल होते हुए ग्राम अड़सरा में प्रवेश कर वहां के ग्राम बरबटपारा में घर के बाहर बंधे मवेशियों पर हमला कर दिया। जिससे 5 मवेशी की घटना स्थल पर ही दुखद मृत्यु हो गयी। जबकि तीन अन्य घायल बताये जा रहे हैं।
इस आशय की अधिकृत जानकारी तो नहीं मील पाई हैं किन्तु वहा के पीड़ित ग्रामीण ने बताया हैं की वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही घायल मवेशी का उपचार करा प्रकरण तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा।
बताया जा रहा हैं की इसके बाद दंतैल ग्राम पसान पहुंच खेतों में लगी फसल को रौंद डाला है। दूसरी ओर केंदई रेंज में 47 हाथी अभी भी ग्राम कोरबी व आसपास के जंगलों में विचरण कर रहे है। हालांकि क्षेत्र में सक्रिय हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है, बावजूद इसके न तो इनके आतंक पर किसी भी प्रकार का नियंत्रण पाया जा सका हैं और न ही किसानो एवं उनकी संम्पत्तियों की रक्षा ही की जा सकी हैं। दल ने खेतों में पहुंचकर पोड़ीखुर्द व रोदे में बड़ी मात्रा में फसल को रौंद दिया है, जिससे डेढ़ दर्जन के लगभग ग्रामीण प्रभावित हुए है। कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में मौजूद 2 हाथी कोसाबाड़ी के पास डबरी में अटखेलिया करते दिखाई दिये। हाथियों के डबरी में पहुंचने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथियों को देखने मौके पर पहुंच गये थे, जिन्हें वन विभाग के अधिकारियों ने नियंत्रित किया। लगभग 2 घटे तक डबरी में मौजूद रहने के बाद हाथी वापस जंगल चले गये।