Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

हवन-पूजन, सहस्त्रधारा, पूर्णाहूति एवं प्रसाद वितरण के साथ श्रीमद् भागवत कथा पर लगा विराम

कोरबा :-  आशीर्वाद प्वाईंट पं. दीनदयाल सांस्कृतिक भवन टीपी नगर कोरबा में कबुलपुरिया परिवार द्वारा पितृ मोक्षार्थ गया श्राद्ध निमित्त श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह हवन-पूजन, सहस्त्रधारा, पूर्णाहूति एवं प्रसाद वितरण के साथ आचार्यश्री मृदुलकांत शास्त्री ने विराम दिया। आचार्यश्री ने कथा सप्ताह के अंतिम दिन सभी जजमानों से दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करायी और सभी को याद करते हुए उन्हें नमन भी किया गया। 04 सितंबर से प्रारंभ श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन आचार्य श्री ने सभी जजमानों को हवन-पूजन के लिए परिवार सहित बिठाया और पूजा संपन्न के बाद अमृतमयी सहस्त्रधारा से सभी स्नान कर अपने आपको धन्य समझा। अंत में सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। आचार्यश्री ने सभी को शुभ आशीर्वाद देते हुए कोरबा की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते हुए ठाकुर जी से विदाई ली और अगले पड़ाव की ओर प्रस्थान कर गए। सभी जजमानों ने आचार्य श्री को स्वागतमय विदाई दी और कोरबा की समृद्धि की कामना के साथ हुई पूजा-पाठ एवं पितरों की मुक्ति के लिए आयोजित ज्ञान यज्ञ सप्ताह में भगवान का संदेश देने के लिए आभार जताया। 07 दिन तक आध्यात्मिक धारा से कोरबा की भूमि धन्य हुई।