Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

डिस्ट्रीक्ट साउंड एंड लाईट ओनर ऐसोसिएशन ने की पत्रकारवार्ता


कोरबा :-  कोरबा डिस्ट्रीक्ट साउंड एंड लाईट ओनर ऐसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा कोरबा प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता लेकर जानकारी देते हुए कहा की प्रशासन के द्वारा ध्वनि विस्तार यंत्रों पर जो रोक लगाया जा रहा है। उसमे कुछ भ्रांतिया हैं उन्हें आम जानता और प्रशासन तक पहुंचाने की आवश्यकता हैं।
1. सबसे पहले की कलेक्ट्रेड में बैठक लेने के बाद हमको दिशा-निर्देश दिया गया। उसके बाद सभी थाना क्षेत्रों से डीजे संचालकों के पास फोन आ रहे हैं और उनसे उनके सामान के बारे में पूछा जा रहा है। इससे डीजे व्यापारी में भय व्याप्त है।
2. अगर प्रशासन को डीजे जप्त कार्यवाही करना है तो रोड में तत्काल करें और इसमें पूजा समिति के ऊपर भी कार्यवाही हो चार दिन बाद घर से सामान ना उठाएँ।
3. प्रशासन नशा मुक्ति अभियान नशा करने वाले के चलाती है नशा बेचने वालों के ऊपर नहीं तो यहाँ फिर कार्यवाही डीजे वालों के ऊपर क्यों ?
4. साउंड की मानक क्षमता किसी साउंड इंजीनियर से चेक करायें ऐसे किसी व्यक्ति से ना करायें जिन्हें साउंड की नालेज या जानकारी ही ना हो, डिसीबल चेक करने की बॉक्स और साउंड मीटर की एक निश्चित दूरी होती है उसका पालन करें।
हम प्रशासन और आम जानता से यही कहना चाहते हैं कि अगर इसके बाद भी साउंड या डीजे व्यापार से आम जन को नुकसान हो रहा है तो हम इस व्यापार का बहिष्कार करते हैं और प्रशासन के इस मुहिम में हम उनका साथ देते हैं।