बालिकागृह में फंदे पर लटकती मिली किशोरी की लाश-मचा हड़कंप
कोरबा :- कोरबा अंचल में संचालित महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा के अधीन आईटीआई रामपुर बालिका गृह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बालिका गृह में एक 16 साल की किशोरी की लाश लटकती हुई मिली।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची है और जांच पड़ताल में जुट गयी। शव को जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। चूंकि यह मामला महिला बाल विकास विभाग द्वारा एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत संचालित बालिका गृह का है, इसलिए काफी संवेदनशील है। पुलिस पूरी गंभीरता से घटना के हर पहलुओं की जांच कर रही हैं।

