Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

पाली के डूमरकछार में कृषक प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

*कृषकों को एसएमएसपी योजना के बारे में विस्तार से दी गई जानकारी*

कोरबा :-  केंद्र प्रवर्तित सबमिशन ऑफ सीड एंड प्लांटिंग मटेरियल योजना अंतर्गत विकासखंड पाली के ग्राम डूमरकछार में कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पाली एवं फील्ड के सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में कृषकों को एसएमएसपी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें समसामयिक एवं धान फसल में लगने वाले कीट व्याधि के बारे में बताते हुए बचाव व नियंत्रण के उपाय के बारे में पूर्ण जानकारी दी गयी एवं किसानों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।