भव्य कलश यात्रा के साथ आशीर्वाद प्वाइंट में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
कोरबा :- कबुलपुरिया परिवार कोरबा एवं दिल्ली द्वारा 4 सितंबर से 11 सितंबर तक आशीर्वाद प्वाइंट, पंडित दीनदयाल सांस्कृतिक भवन टी.पी. नगर कोरबा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गायत्री मंदिर सीएसईबी चौक से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें कबुलपुरिया परिवार की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया और आचार्य मृदुलकांत शास्त्री के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा कथा स्थल पहुंची, जहां पर आचार्य ने कथा ब्यास की स्थापनाकर पूजा अर्चना के साथ भगवान श्रीकृष्ण सहित सभी देवताओं का आह्वान किया गया। सर्वप्रथम रिद्धि-सिद्धि के दाता, विघ्रहर्ता भगवान श्री गणेश का आह्वान किया गया। प्रथम दिन आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया और संगीतमय भजन से उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण के भक्ति रस में घंटों तक डुबाए रखा।