Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

डीईओ ने किया सहायक शिक्षक को किया निलंबित-पालको की शिकायत के बाद की जा रही जांच

कोरबा –  कोरबा जिलान्तर्गत पाली विकासखंड के हरनमूड़ी के पालको की शिकायत पर प्राथमिक शाला के नाका पारा के सहायक शिक्षिका को डीईओ ने निलंबित कर दिया है।
पाली विकासखंड के हरनमूड़ी के सरपंच व ग्रामीणों ने जनदर्शन में कलेक्टर को शिकायत कर अनुपस्थित रहने वाले शिक्षिका पर कार्यवाही करने मांग की थी। ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने और पाली बीईओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिक शाला नाका पारा स्कूल से नदारत रहने वाली शिक्षिका को निलंबित किया गया है।