चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर राजेंद्र जायसवाल ने जताया आभार
कोरबा :- कोरबा प्रेस क्लब के वर्ष2024-26 के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजेंद्र जायसवाल ने चौथी बार अपनी शानदार जीत दर्ज करायी है। इससे पहले भी वे तीन बार कोरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। हर बार उनका कार्यकाल काफी बेहतर रहा हैं। प्रेस क्लब के सदस्य उन्हें एक बार सचिव के तौर पर भी महती जिम्मेदारी दे चुके हैं। राजेंद्र जायसवाल के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सदस्यों के साथ उनके शुभचिंतकों और मित्र मंडली में भी हर्ष व्याप्त है। उनके प्रेस कार्यालय व निवास में पहुंचकर बधाई देने का सिलसिला लगातार चल रहा है। श्री जायसवाल ने प्रेस क्लब के समस्त मतदाताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वे अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ मिलकर कोरबा प्रेस क्लब को नई ऊंचाईयां प्रदान करने हर संभव प्रयास करेंगे।
अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल के अलावा इस चुनाव में संरक्षक पद पर मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर रामेश्वर ठाकुर, सचिव पद पर नागेंद्र श्रीवास, उप सचिव पद पर रघुनंदन सोनी, कोषाध्यक्ष पद पर ई. जयन के अलावा कार्यकारिणी सदस्य के पद पर राजकुमार शाह, शेख असलम व नीलम पड़वार ने भी जीत हासिल की है।