Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

जेसीरेट विंग द्वारा ग्राम कनबेरी में सेनेटरी पैड वितरण कर किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा :-  जेसीआई कोरबा सेंट्रल की सहयोगी संस्था जेसीरेट विंग कोरबा के द्वारा ग्राम पंचायत कनबेरी में वृहद् सेनेटरी पैड वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम किया गया। ग्राम की लगभग 150 महिलाएं इस कार्यक्रम में सम्मलित हुई। इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं को सेनेटरी पैड से संबंधित विस्तृत जानकारी दे एवं उन सभी को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी को सेनेटरी पैड एवं जूस का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास सुपरवाइज़र अनीता बंजारे, जेसिरेट विंग चेयरपर्सन जेसिरेट शीतल अग्रवाल, जेसीआई कोरबा सेंट्रल सचिव प्रतीक अग्रवाल, जेसिरेट पास्ट प्रेसिडेंट मुक्ता अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीए अभिषेक अग्रवाल, शिखा डिडवानीया सहित ग्राम पंचायत कनबेरी की मितानिन एवं अन्य का बहुत सहयोग मिला।