Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

घर से भटक गए बच्चे कों पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कँवर ने घर तक छोड़ा

कोरबा :-  पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कँवर कोरबा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय के नामांकन रैली में शामिल होने के लिए कोसाबाड़ी चौक गए हुए थे। उसी समय 10 वर्षीय मिहिर नाम का बालक पिता शुक्लाल चौहान घूमते-घूमते रास्ते से भटक गया तथा कोसाबाड़ी चौक के पास रों रहा था। तब इसकी जानकारी पीएसओ जितेंद्र बघेल ने ननकीराम कँवर कों दी तथा उनसे घर भूल जाने की बात कही और निवास मानिकपुर बताया। तत्पश्चात ननकीराम कँवर ने मानिकपुर पुलिस की मदद से उस बच्चे के घर का पता लगाकर उसके माता-पिता के पास घर तक पहुंचाया।