भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय ने जमा किया अपना नामांकन

कोरबा :- कोरबा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय जिला कलेक्टर कार्यालय नामांकन का पहला सेट जमा करने पहुंची। सुश्री सरोज पांडेय के साथ वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन देवांगन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। नामांकन जमा करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बताया उन्होंने बताया कि अष्टमी के शुभ मुहूर्त पर वह नामांकन जमा कराने आयी है। कांग्रेस के द्वारा 5 से 6 सीट में जीत दर्ज करने की बात पर सुश्री सरोज पांडेय ने कहा कि सपने देखने से किसको किसने रोका है, कांग्रेस भी सपने देखते रहे।

