Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

ज्योत्सना महंत की नामांकन रैली में आम आदमी पार्टी बनेगी सहभागी

* सांसद ज्योत्सना महंत की नामांकन रैली में उमड़ेगा जनसैलाब *

* ओपन ऑडिटोरियम घंटाघर में नामांकन सभा का आयोजन*

कोरबा :-  कोरबा लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा मंगलवार को नामांकन दाखिल किया जाएगा। इसके पूर्व डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन ऑडिटोरियम घंटाघर में नामांकन सभा का आयोजन रखा गया है। इसके पश्चात रैली की शक्ल में नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होंगी।
इसे लेकर आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। श्रीमती महंत के नामांकन रैली में 2 दर्जन से अधिक दिग्गज नेताओं के साथ-साथ पूरे संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा से पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति हजारों की संख्या में रहने की उम्मीद जताई जा रही हैं। कांग्रेस परिवार ने कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, इंटक, सेवादल सहित सभी अनुषंगी संगठनों के कार्यकर्ताओं से नामांकन रैली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने अपील की है।