Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

शोक समाचार : वरिष्ठ पत्रकार गेंदलाल शुक्ल की धर्मपत्नी व अधिवक्ता नवनीत राहुल की माता श्रीमती आशा देवी शुक्ल का देवलोक गमन

कोरबा :- कोरबा,प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री गेंदलाल शुक्ल (98271-96048) की धर्मपत्नी व अधिवक्ता नवनीत राहुल शुक्ल की माता श्रीमती आशा देवी शुक्ल का देवलोक गमन देर रात्री हो गया है । वे लंबे समय से अस्वस्थ थी और उनका उपचार अपोलो अस्पताल बिलासपुर में चल रहा था, जहां देर रात लगभग 1:00 बजे हृदयगति रुकने से उनका देहावसान हो गया है ।

मृदुभाषी श्रीमती आशा देवी शुक्ल सफल गृहणी होने के साथ साथ सामाजिक, धार्मिक कार्यों में भी अपनी सक्रिय भूमिका के कारण परिवार-समाज में उनका विशिष्ट पहचान रही। वे अपने पीछे पुत्र, पुत्री सहित भरा पूरा परिवार शोक संतप्त छोड़ गईं हैं।

उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान अनंत इमेजिन, पुराना बस स्टैंड, कोरबा से सुबह 10:30 बजे निकलेगी। मोती सागर पारा स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जायेगी।

कोरबा प्रेस क्लब, ठेकेदार संघ, जिला अधिवक्ता संघ सहित विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त किया है।