Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

थाना दीपका क्षेत्रांतर्गत बुजुर्ग से मारपीट करने के रिपोर्ट पर युवक के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया

Korba :-  आवेदक बुजुर्ग बाबु लाल यादव पिता स्व राम दुलारी यादव उम्र 75 साल साकिन सिरकी खुर्द थाना दीपका थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03-04-2024 के विगत रात अनावेदक प्रियम जायसवाल का ड्रायवर सर्विस रोड को छोड कर पब्लिक रोड में खड़ा करने आवेदक द्वारा मना करने पर ड्रायवर द्वारा अपने वाहन स्वामी आरोपी प्रियम जायसवाल को बताने से घटना स्थल आकर अश्लील गाली देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करना की सूचना पर अपराध क्रमांक 152/2024 धारा 294,506, 323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया जिसको तलब कर घटना स्थल पर बुलाने बुजुर्ग से लडाई करने समझाने पर पुलिस के समक्ष ही झगडा विवाद मारपीट करने उतारू होने से तत्काल पुनः संज्ञेय अपराध रोकने धारा 151, 107 116(3) जाफौ के तहत कार्यवाही गिरफ्तार कर माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट न्यायालय मे पेश किया गया।