रतनपुर थाना व चौकी बेलगेहना की रेत माफिया के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही।

🔶 बिलासपुर पुलिस का अवैध रेत खनन माफियाओं पर लगातार प्रहार।
🔶 रेत से भरे तीन ट्रैक्टर को किया गया ज़प्त।
बिलासपुर, कोरबा :- पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में अवैध रूप से रेत माफियाओं पर अंकुश लगाते हुए प्रहार अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन मे दिनांक 16.03.2024 को पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम चपोरा में अवैध रूप से रेत से भरे तीन ट्रेक्टर परिवहन करते मिले। टैक्टर के चालको को रेत परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या रायल्टी पर्ची पेश करने नोटिस दिया गया। कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर क्र. CG 10AG 7472, ट्रैक्टर क्र. CG 10BJ 1627 व ट्रैक्टर क्र. CG 10AR 6081 को ज़प्त कर धारा 102 जा.फौ. की कार्यवाही की गई है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु भा.पु.से. अजय कुमार, निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, उपनिरी कमलेश कुमार बंजारे, प्रआर गजेन्द्र सिंह, आरक्षक अविनाश शर्मा, घनश्याम राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

