पुरातात्विक स्थानों का प्रदेश स्तर पर करेंगे विकास : डॉ. सरोज पांडेय
* लगभग 97 लाख की लागत के विकास कार्यों का राज्यसभा सांसद ने किया शिलान्यास*
कोरबा :- कोरबा जिला के पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मातिन में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व लोकसभा सांसद प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडेय ने कुल 97.16 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। सर्वप्रथम उन्होंने माँ मातिन दाई मंदिर में विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया।
इन विकास कार्यों में 30 लाख रुपये की लागत से मातिन दाई मंदिर में सीढ़ी निर्माण कार्य, 44.36 लाख की लागत से भोजन कक्ष निर्माण एवं 22.80 लाख रुपये की लागत से पेयजल व्यवस्था शामिल है। इन सौगात से क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता जाहिर की औऱ कहा कि लंबे समय बाद किसी जनप्रतिनिधि ने इस प्राचीन पुरातात्विक स्थान की ओर ध्यान दिया है।
इस अवसर पर डॉ. सरोज पांडेय ने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र एवं माँ मातिन दाई मंदिर आध्यात्मिक व पुरातात्विक महत्व से परिपूर्ण है। इस क्षेत्र को भगवान शिव, तुमान दाई एवं मातिन दाई का आशीर्वाद प्राप्त है। मेरे तरफ से यह तो मात्र शुरुआत है अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी ऐतहासिक भूमि को निश्चित ही एक नई पहचान दिलाने के लिए हम काम करेंगे। भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ की परंपरा व संस्कृति को सहेजने का काम कर रही है और जल्द ही इस परिक्षेत्र को औऱ भव्य बनाकर इसे देश प्रदेश में नई पहचान दिलाने के लिए हम प्रयास करेंगे।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, पूर्व विधायक रामदयाल उइके, जिला पंचायत सभापति गणराज सिंह कंवर, सरपंच रमाकांत श्याम, जनपद सदस्य सरिता पोया एवं मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष सुमेद राम कोल सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।