Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

कोरबा पुलिस के द्वारा रात्रि भ्रमण में अपराधी एवं गुंडे बदमाशों वालें 23 लोगों पर कार्यवाही किया गया

*♦️पुलिस के द्वारा रात्रि में पैदल भ्रमण किया गया*

*♦️पुलिस के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 33 लोगों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया*

कोरबा :-  पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना/चौकी के के द्वारा रात्रि गश्त के तहत अपराधी एवं गुंडा बदमाश के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के पर्यवक्षण में जिले के सभी राजपित्रत अधिकारी थाना/चौकी के द्वारा कार्यवाही किया गया है।

कोरबा पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा दिनांक 08/03/24 को रात्रि में पेट्रोलिंग एवं गश्त के दौरान 109 जाफो, 36(च) के तहत अपराधी एवं गुंडे बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया। पुलिस को अपराधी तत्व जहां रहते हैं वहां से शिकायतें प्राप्त होती है वहां पर पुलिस ने पैदल भ्रमण किया, उन जगहों से अपराधी व गुंडे बदमाशों को पकड़ा गया एवं उनके खिलाफ कार्यवाही किया गया है।

पुलिस के द्वारा दिनांक 08/03/24 को *सजग कोरबा* अभियान के तहत 109 जाफो, 36(च) कार्यवाही करते हुए कुल 23 लोगों के ऊपर वैधानिक कार्यवाही किया गया

▪️थाना कोतवाली में कुल 05 प्रकरण
▪️सिविल लाइन में कुल 08 प्रकरण
▪️कटघोरा में कुल 03 प्रकरण
▪️कुसमुंडा में कुल 03 प्रकरण
▪️दीपका मैं कुल 02 प्रकरण
▪️बालको में कुल एक प्रकरण
▪️हरदीबाजार में कुल 01 प्रकरण

पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर पेट्रोलिंग एवं चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 33 लोगों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया

*पुलिस टीम के द्वारा आगे भी अवैध कारोबार, रात्रि में अपराधी एवं गुंडा बदमाश के विरुद्ध पूर्णतः लगाम लगाने के लिए संगठित अपराधों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्यवाही की जावेगी।*