Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

भारतीय थल सेना में 24 वर्ष की सेवा पश्चात सेवानिवृत्त हो लौटे सैनिक का किया गया जोशीला स्वागत

कोरबा :-  देश के भारतीय थल सेना में 24 वर्ष की सेवा देने के बाद जिले के मेजर गोवर्धन सोनी सेवानिवृत्त हो गए है। कोरबा लौटने पर रेलवे स्टेशन और गृहग्राम कोरकोमा में उनका भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने को कहा।
विकासखंड कोरबा के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोरकोमा निवासी मेजर गोवर्धन सोनी के सेवानिवृत होने के बाद गृह जिले लौटने पर रेलवे स्टेशन और उनके गांव में परिजनों, शुभचिंतको, मित्रो ने ढोल-बाजे के साथ उनका स्वागत किया।
उन्होंने वर्ष 2000 में भारतीय थलसेना को ज्वाइन किया था । 24 वर्ष के दौरान उन्हें अलग-अलग स्थान पर मातृभूमि की सेवा करने का अवसर मिला। जम्मू कश्मीर सहित विभिन्न क्षेत्रों में चुनौतियों के साथ अपनी भूमिका निभाई । उन्होंने बताया कि आपात परिस्थितियों में भी हंसते हुए सैनिक कार्य करता हैं।
सेवानिवृत मेजर गोवर्धन सोनी ने इस बात पर चिंता जताई है कि अनेक स्थानों पर युवाओं को नशे की स्थिति में देखा गया है जो अच्छी बात नहीं है। युवाओं को शारीरिक फिटनेस के साथ भारतीय सेना में आने के लिए कोशिश करना चाहिए। अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा थल सेना में देने के बाद गोवर्धन सोनी अब अपने क्षेत्र के लिए काम करेंगे। कोरबा से कोरकोमा पहुंचने पर गोवर्धन सोनी का स्वागत परंपरागत कर्मा नर्तक दल के द्वारा स्वागत किया गया सोनी ने अगली पारी के लिए वरिष्ठ जनों से आशीर्वाद लिया।