Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

किसी भी तरह की कोई शिकायत एसपी आफिस नहीं आनी चाहिए : एसपी

कोरबा। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला बुधवार को थाना बांकीमोंगरा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। एसपी ने अपराध रजिस्टर एवं अभिलेखों का रखरखाव देखा। इसके अलावा थाना परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण किया।
एसपी जितेंद्र शुक्ला ने सबसे पहले थाना में रजिस्टर जांचा, इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक से दर्ज मामले व उन में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने का निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने थाना परिसर स्थित कम्प्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात, मैस आदि का निरीक्षण कर थाने में साफ-सफाई पर संतुष्ट जाहिर किया। साथ ही साथ कोरबा एसपी ने थाना प्रभारी को सख्त आदेश दिया कि किसी भी प्रकार का क्षेत्र नशा से संबंधित अवैध कारोबार नहीं होना चाहिए ना ही जुआ सट्टा नहीं चलना चाहिए अगर ऐसा कुछ भी हो रहा है तो तत्काल कार्रवाई करें और कोई भी शिकायत एसपी ऑफिस तक नहीं आनी चाहिए। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि बांकीमोंगरा थाना में सब ठीक रहा है और बस थोड़ी सी सुधार की आवश्यकता है, क्योंकि इस क्षेत्र का टीआई नये आये हैं। उसके आने से 70 फीसदी सुधार हो चुका है। मुझे उम्मीद है कि टीआई धर्मनारायण तिवारी अपने टीम के साथ उसे पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा पुलिस और आम आम नागरिक के बीच दोस्त जैसे व्यवहार होना चाहिए। गलत करने वालों के लिए खैर नहीं है। आज मैं थाना बांकीमोंगरा निरीक्षण करने पहुंचा। इस दौरान आज के दिन छोटे-छोटे मामले आए जैसे कि आपसी विवाद, घरेलू विवाद, जमीन विवाद, मारपीट जिसे कुछ को तत्काल सुलझा लिया गया और कुछ को थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया।