Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा का समापन, खिलाडिय़ों को हर संभव मिलेगा मदद – लखन

कोरबा :- जिले में राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन के तीन दिवसीय स्पर्धा का समापन हो गया। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों का हौसला औफजाई करते हुए कहा कि शासन ने निर्णय लिया है कि खिलाडिय़ों को हर संभव मदद दिया जाएगा इसके लिए वे भी प्रयास करेंगे। विद्युत गृह में आयोजित स्पर्धा में राज्य के सभी खिलाड़ी शामिल हुए जिसमें महिला एवं पुरूष वर्ग का खिताब भिलाई की टीम ने जीता।
विद्युत गृह स्कूल के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों को बेहतरीन खेल देखने को मिला। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री लखनलाल देवांगन ने सर्पप्रथम विजयी खिलाडिय़ों को शील्ड व पारितोषिक प्रदान किया। श्री देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवगठित सरकार ने सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने का बीड़ा उठाया है। इसी तरह खेल विभाग को भी अधिक से अधिक सहयोग करने का निर्णय लिया है। खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार व जीत एक पैमाना है लेकिन हार के बाद भी अधिक परिश्रम करने की प्रेरणा मिलती है। साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को सभी क्षेत्रों में सभी तरह का सहयोग दिया जाएगा।
इस दौरान बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष समीर अग्रवाल, सचिन जी राजेश, प्रदेश सचिव राजा राव, जिला ओलंपिक संघ के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग , पार्षद नारायण महंत, अब्दुल रहमान, प्रफुल्ल तिवारी, नरेंद्र देवांगन, नरेंद्र पटनवार, राधे यादव, निकेश ठाकुर, चंदन सिंह, पुनी राम साहू एवं स्कूल के प्राचार्य श्री रात्रे एवं अनेक पदाधिकारीगण सहित दर्शक उपस्थित रहे।