Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव आज पांव धोकर कराएंगे 101 परिवार की “घर वापसी

*कटघोरा के सांस्कृतिक भवन में दोपहर 3 बजे से होगा कार्यक्रम*

कोरबा :- अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख एवं धर्म सेवा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संरक्षक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के मुख्य अतिथि में आज रविवार को कटघोरा के सांस्कृतिक भवन में दोपहर 3:00 बजे से घर वापसी कार्यक्रम संपन्न होगा। धर्म सेना द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में दूसरे धर्म को अपना चुके कोरबा जिले के 101 परिवारों का पांव धोकर हिंदू धर्म में घर वापसी कर कराई जाएगी। घर वापसी का कार्यक्रम हो रहा है जिसमें अखिल भारतीय घर वापसी कार्यक्रम के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव पहुंच रहे हैं वे धर्मांतरण कर चुके परिवारों का विधि विधान से पांव धुलाकर हिंदू धर्म में उनकी वापसी करेंगे। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जिस तरह से घर वापसी का अभियान जोरों शोरों से चला रहे हैं उसे उनमें उनके पिता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की छवि नजर आने लगी है, दूसरी ओर धर्मांतरण करने वाले वर्ग में चिंता छाने लगी है।