Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

डीपीएस बालको ने अपना वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया

कोरबा, बाल्को :- दिल्ली पब्लिक स्कूल, बालको ने वार्षिक समारोह, 2023 बहुत धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बालको के सीएफओ अमित गुप्ता मुख्य अतिथि थे।

कुल मिलाकर, 600 प्रतिभागी थे जिन्होंने 3 घंटे तक उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत गीत और अभिनंदन के साथ हुई। इसके बाद वंदे मातरम् और अरपा पैरी की धार गाए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पृथ्वी बचाओ, जल बचाओ, महाराणा प्रताप, रामसेतु, कोरोना महामारी, भारत का स्वर्ण युग, रोबोटिक नृत्य आदि विषयों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ शामिल थीं।

दर्शकों ने कार्यक्रम भरपूर आनंद लिया। शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों के साथ उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। कार्यक्रम को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया गया और इसे भी भारी संख्या में दर्शक मिले। फूड स्टॉल भी लगाए गए जिन्हें दर्शकों से अच्छा प्रतिसाद मिला।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।