नि:शुल्क अस्थि जांच शिविर का हुआ आयोजन

कोरबा :- कोरबा जिलान्तर्गत करतला ब्लॉक के करतला ग्राम में नि:शुल्क अस्थि जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करतला व आसपास के गांव से लगभग 200 मरीज ने अपना इलाज करवाया।
शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए सिद्धिविनायक अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. शतदल नाथ ने बताया कि सिद्धिविनायक अस्पताल समय-समय पर इस प्रकार के नि:शुल्क अस्थि जांच शिविरों का आयोजन करता है। ग्रामीण इलाकों में जहां अस्थि रोग विशेषज्ञ की कमी है, उन जगहों पर अस्थि रोग के संबंधित लोगों को जागरूक कर विभिन्न अस्थि रोगों का इलाज करना है। विशेष कर करतला कैंप में लोगों को कमर, घुटने, गर्दन एवं कंधा दर्द जो कि बहुत आम बीमारी है इनके इलाज व रोकथाम हेतु जीवन शैली में बदलाव एवं फिजियोथेरेपी के द्वारा विभिन्न व्यायाम के बारे में जानकारी दी गयी। शिविर में अस्थि जांच के साथ-साथ ब्लड शुगर जांच व हीमोग्लोबिन जांच की भी सुविधा प्रदान की गई।
जांच उपरांत मरीज को नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया। शिविर में ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अस्थि रोग के विषय में जानकारी प्राप्त की। लोगों को आयुष्मान भारत से होने वाले इलाज के बारे में भी जानकारी दी गई। शिविर में डॉ. नाथ के साथ-साथ विभिन्न विशेषज्ञ एवं सिद्धिविनायक अस्पताल के कर्मचारियो ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे कि यह शिविर इतना सफल हो पाया।

