कोरबा जिला मितानिन संघ ने दिया धरना, डॉक्टर पर लगाया रूपए उगाही का आरोप
कोरबा :- मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मितानिन उमा यादव की पिटाई का मामला सामने आया है। मितानिन ने महिला डॉक्टर शीला वर्मा और 2 पुरुष डॉक्टर पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। आरोपी डॉक्टर और मितानिन उमा यादव ने एक-दूसरे के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कराया है।
इस मामले में मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में महिला डॉक्टर मितानिन को थप्पड़ लगाती हुई दिखाई दे रही हैं। इस घटना के विरोध में कोरबा जिला मितानिन संघ ने घंटाघर चौक के ओपन थिएटर के पास धरना देकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
दरअसल, कुदुरमाल गांव की महिला अंजलि यादव के प्रसव के दौरान उगाही और सफाई को लेकर विरोध जताने पर मितानिन उमा यादव से डॉक्टर शीला वर्मा ने मारपीट की। मितानिन उमा ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने प्रसूता अंजलि के परिजन से न सिर्फ रुपयों की मांग की बल्कि उससे गंदगी साफ करने के लिए भी कहा गया।
विरोध करने पर जड़ा थप्पड़
मितानिन उमा यादव के अनुसार जब उसने इन दोनों ही बातों का विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई। इस दौरान वहां मौजूद 2 डॉक्टरों ने उसके बाल को पकड़कर खींचते हुए उसके दोनों हाथों को पकड़ लिया। सभी क्षेत्रों में कार्यरत मितानिन कार्यकर्ता इस घटना से बेहद नाराज हैं।
दुर्व्यवहार का किया जाएगा विरोध- मितानिन संघ
कोरबा जिला मितानिन संघ (ग्रामीण) की अध्यक्ष झांसी डहरिया ने बताया कि जिले के सभी क्षेत्रों की कार्यकर्ता अपने सहयोगी के साथ दुर्व्यवहार से बेहद नाराज हैं और वह इस आंदोलन का हिस्सा बनी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण के इस दौर में उनके साथ किए गए किसी भी तरह के अभद्र व्यवहार का पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा। इधर, जिला मितानिन संघ ने धरना-प्रदर्शन कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।


