Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

मड़वारानी पहाड़ ऊपर लाखों दर्शनार्थियों ने किए मां के दर्शन

कोरबा :- कोरबा जिले के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में से एक मां मड़वारानी पहाड़ ऊपर नवरात्र पर्व की अष्टमी तिथि मनाई गई। सुबह से मंदिर में लंबी लाइन लगी हुई है। लाखों दर्शनार्थियों ने मां मड़वारानी पहाड़ ऊपर पहुंच कर मां मड़वारानी के दर्शन कर मत्था टेका एवं मन्नत मांगी। कल्मी पेड़ झींका महोरा समिति एवं बैगाओं ने अष्टमी हवन पूजन किया। हल्दी चंदन का छिडकाव कर सभी को हल्दी लगाई गई। सप्तमी तिथि मां मड़वारानी का विशेष महत्व रखता है जहां डेढ़ लाख से अधिक दर्शनार्थियों ने सुबह से पूरे रात्रि भर दर्शन किये। अर्ध रात्रि में भोग परवाना लगाया गया, जहां माता अलौकिक रूप से सवार होकर भोग ली। इसे देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। रात्रि जागरण में हजारों लोगों ने भाग लिया।
मां मड़वारानी का दर्शन करने छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा महाराष्ट्र, ओडिशा, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात आदि राज्यों से भी श्रद्धालुओं ने मां मड़वारानी के दरबार पहुंचकर दर्शन किया। यहां छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामनाएं ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करायी जाती है।