Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ उरगा पुलिस की करवाई, 21 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त

कोरबा :- पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित दिए गए हैं जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में दिनांक 24/10/2023 को थाना उरगा पुलिस टीम को 21 लीटर महुआ शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है मुखबिर के सूचना के आधार पर ग्राम बागबुडा में आरोपी लक्ष्मण बघेल पिता बंशीलाल बघेल उम्र 46 वर्ष निवासी बागबूडा के कब्जे से अलग अलग डिब्बों में भरे कुल 21 लीटर महुआ शराब एवम शराब बनाने का बर्तन बरामद कर जप्त किया गया है तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)59(क) आबकारी अधिनयम के तहत प्रकरण तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

*आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लगातार चेकिंग की जा रही हैं।*