Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

महानवमी पर 1100 कन्याओं को कराया गया कन्या भोज माता सीता सेवा समिति की पहल

कोरबा :-  शारदीय नवरात्रि के महानवमीं पर 23 अक्टूबर बुधवार को भव्य कन्या भोज का आयोजन माता सीता सेवा समिति के तत्वावधान में सीतामढ़ी स्थित श्री राम जानकी मंदिर में कराया गया। यहां 1100 कन्याओं का पूजन कर उन्हें पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ भोजन कराया गया एवं आशीर्वाद लिया गया। इस आयोजन में समिति के सदस्य पुष्पराज सिंह ठाकुर, गोविंद राठौर, विकास (विक्की) निर्मलकर, पप्पू कर्ष, लव श्रीवास, ऋषभ गोस्वामी, सुरेश यादव, गणेश, उमेश तिवारी, सुजीत राठौर, रवि श्रीवास, राम चौहान, जय नारायण राठौर, शैलेंद्र साहू, रवि कर्ष, बाला, टिंगू सहित बड़ी संख्या में माता के भक्त उपस्थित रहेl