Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

नवपदस्थ कार्यपालन व सहायक अभियंता का बिजली कर्मचारी संघ ने किया अभिनंदन

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ कोरबा के साथियों ने कोरबा शहर संभाग में नवपदस्थ कार्यपालन अभियंता एन.एल. पटेल एवं तुलसी नगर जोन में नवपदस्थ सहायक अभियंता बी.पी. अनंत का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया। साथ ही परिचयात्मक बैठक की गई। इस दौरान शहर संभाग से सहायक अभियंता साधना भगत तथा जोन से कनिष्ठ अभियंता अंजुलेस पैंकरा एवं सुष्मिता टंडन उपस्थित रहे। महासंघ की ओर से वरिष्ठ मार्गदर्शक के रूप में महिला प्रभारी ममता वर्मा एवं रामबाई मर्शकोले, वरिष्ठ कार्यकर्ता विशाल सिंह, अध्यक्ष सलिल शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सीमा खलखो, सहसचिव बसंत पटेल, प्रचार सचिव सतीश साहू, हरिश राठौर, छत्रपाल सिंह, ओमी खैरवार मोजूद रहे। बैठक में महासंघ के प्रदेश मंत्री एवं कोरबा वृत्त के सचिव का दायित्व निर्वहन कर रहे यशवंत राठौर ने सभी साथियों का कार्यपालन अभियंता से परिचय कराकर महासंघ की गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यपालन अभियंता ने महासंघ की जायज मांगों पर सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया।