Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
छत्तीसगढ़ न्यूज़

अंग्रेजी माध्यम के 40 उत्कृष्ट स्कूलों में शिक्षकों के तबादले पर अंदरूनी विवाद

रायपुर Chhattisgarh English School । स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस साल खोले जा रहे 40 उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तबादला सूची जारी हो चुकी है। इस सूची के जारी होने के बाद शिक्षकों में अंदरूनी विवाद की चर्चा है। बताया जाता है कि इसमें कुछ शिक्षक ऐसे हैं जो कि अंग्रेजी माध्यम में पढ़ा सकते हैं उनका भी तबादला कर दिया गया है।

जिन स्कूलों में पहले से ही संस्कृत और हिंदी के शिक्षक हैें वहां नए हिंदी और संस्कृत के शिक्षकों को भेज दिया गया है। ऐसे में इन स्कूलों में पहले से ही मौजूद अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत के शिक्षकों में भारी असंतोष है।

बताया जाता है कि विवाद के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है। रायपुर में आरडी तिवारी स्कूल आमापारा, बीपी पुजारी स्कूल राजातालाब और शहीद स्मारक स्कूल फाफाडीह का चयन उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना के लिए किया गया है।