Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़भक्ति

श्री वैष्णव विकास समिति द्वारा हनुमान प्रकटोत्सव पर्व मनाया गया

कुंआ भट्टा बाई पास रोड़ स्थित हनुमान मंदिर में हनुमानजी जी की जयंती मनाया गया।

कोरबा// वन्दे छत्तीसगढ़. इन – हिंदू संस्कृति में भक्ति,आराधना, पुजा, पाठ का विशेष महत्व है। जीस दिन कीसी देवी देवता का जयन्ती रहता है उस दिन पुजा,आराधना का महत्व तब और बढ़ जाता है। जैसे आज राम भक्त भगवान हनुमान जी की जयंती है हनुमान जी को बल और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है हनुमान जयंती पर बजरंग बली की आराधना करने से कष्ट दूर होते हैं। इस दिन देशभर में धार्मिक अनुष्ठान, सुंदरकांड पाठ आदि का भी आयोजन किया जाता है, साथ ही भोग भंडारा, प्रसाद आदि का वितरण किया जाता है।

 

श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर्व के शुभ अवसर पर श्री वैष्णव विकास समिति कोरबा के द्वारा पूजन, हवन का आयोजन किया गया जिसमे समस्त कोरबा जिले के वैष्णव परिवार सम्मिलित होकर आयोजन को संपन्न कराया गया। तत्पश्चात भोग प्रसाद का वितरण किया गया।