Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

बालाजी उपभोक्ता भण्डार में अनियमितता का भंडार को लेकर पार्षद ने किया कलेक्टर से शिकायत

 

पार्षद ने की संचालक पर कठोर कार्यवाही की मांग

संचालक के अन्य सोसायटी हो निरस्त मिले दूसरे समूहों को।

कोरबा/ वन्दे छत्तीसगढ़.इन – वार्ड नं 17 की श्रीमति सुनीता राठौर, पार्षद एवं एम.आई.सी. सदस्य के द्वारा कलेक्टर को 9 बिंदु में शिकायत किया गया है। वार्ड कमांक 17 में बालाजी उपभोक्ता भण्डार राशन दुकान का संचालन किया जा रहा है जिसमे कई अनियमिता बरती जा रही है, जिस समुह के नाम से सोसायटी का संचालन किया जा रहा है, उस समूह के सदस्यों को ही नहीं मालूम की वह उसमें सदस्य भी है।

सोसायटी के संचालन शाम 6.00 बजे से रात 10:00  बजे तक किया जाता है, दिन के समय कभी भी दुकान नहीं खुलता है । आम बुजुर्गों को रात में राशन प्राप्त करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,

पार्षद का कहना है शासन के नियमानुसार सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक दुकान का संचालन हो रात में दुकान खोलन अनैतिक कार्यों के संदेह को जन्म देता है । बालाजी उपभोक्ता भण्डार में सी.सी.टी.वी. कैमरा भी लगे ताकि  कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके ।

बालाजी उपभोक्ता के संचालक को जिले के अंदर 6 से 7 सोसायटी का संचालन करने दिया जा रहा है। कहीं न कहीं इसमें खाद्य अधिकारियों की सांठ गाठ व संलिप्तता नजर आती है ।

पथरीपारा क्षेत्र में बड़ा होने के कारण उपभोक्ताओं की संख्या 1500 के ऊपर है। यहां एक और सोसायटी की आवश्यकता है लेकिन संचालक के द्वारा आबंटित होने वाले सोसायटी को अपने नाम पर आवेदन करके समाहित करा दिया गया है।

जिस जगह में राशन दुकान का संचालन किया जा रहा है, उस स्थान पर ना तो पानी की व्यवस्था है, और ना ही कोई छाया की व्यवस्था है।

दुकान संचालक द्वारा दुकान के अंदर दो इलेक्ट्रॉनिक तराजु रखा जाता है, जिस कारण तौल में अक्सर गड़बडी मिलता है। शक्कर एवं अन्य सामानो को शासन दर से ज्यादा दर पर बेचा जाता है।

पूर्व में भी इनके उपर कार्यवाही हो चुकी है लेकिन कार्यवाही होने के बाद भी इस संचालक में कोई सुधार नही आया है।

अतः पार्षद ने माँग की है कि शिकायतों के आधार पर जांच कराकर इस संचालक पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएं और संचालक के द्वारा चलाये जा रहे अन्य समूहो की जांच कराकर उनको निरस्त किया जाएं जिससे नये समूहो को अवसर प्रदान हो सके ।