Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

भारतीय जनता पार्टी का बूथ शसक्तीकरण अभियान

कोरबा/ वन्दे छत्तीसगढ़. इन – भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई है बूथ शसक्तीकरण अभियान के तहत बूथ लेवल पर बैठके शुरू है इस बूथ लेवल के बैठक का मुख्य उद्देश्य है कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करना, और पार्टी को मजबूत बनाना जिससे के कोरबा के 4 विधानसभा में bjp के विधयाक बन सके। इसी कड़ी में परसाभाठा,बाल्को भदरापारा,कोसाबड़ी मंडल में बैठक सम्पन हुआ जिसमें bjp जिलाध्यक्ष खुद शामिल होकर कार्यकर्ताओ से मिले और उन्हें आगे की चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए।