Vande Chhattisgarh

Big Breaking News
कोरबा न्यूज़

आंगनबाड़ी में भर्ती: चोटिया परियोजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर दावा आपत्ति 23 मार्च तक

कोरबा/वंदे छत्तीसगढ़. इन – एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदो में भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों पर दावा आपत्ति 23 मार्च 2023 तक आमंत्रित की गई है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया ने बताया कि आंगनबाडी केन्द्र में कार्यकर्ता के 02, मिनी कार्यकर्ता के 02 तथा सहायिका के 10 रिक्त पदो पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया गया था। मुल्यांकन समिति द्वारा प्राविधिक मुल्यांकन का परीक्षण पश्चात अनंतिम योग्यता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। प्राप्त आवेदनों पर दावा आपत्ति मंगाया गया है। रिक्त पदों के लिए मंगाए गए आवेदनों पर दावा आपत्ति परियोजना कार्यालय चोटिया में कार्यालयीन समय में स्वीकार की जायेगी। समयावधि के उपरांत किसी भी दावा-आपत्ति स्वीकार नही की जायेगी।